बरेली में पुलिस विभाग की रेंज स्तरीय समीक्षा गोष्ठी में डीआईजी ने अपने कार्यालय में चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गंगा स्नान व अन्य पर्वों पर सतर्कता बरतने के लिए कहा। निर्देश दिए कि केवल प्यादों पर कार्रवाई करके कोरम पूरा न किया जाए, पुलिस बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर नशे के धंधे पर लगाम लगाए। 15 दिनों तक अभियान चलाने के लिए कहा।
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि अपराधियों और नशा माफिया पर लगातार कार्रवाई करनी होगी। वांछित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने, लंबित विवेचना निस्तारण के निर्देश दिए। डीआईजी ने महिला उत्पीड़न, दहेज हत्या, पॉक्सो, हत्या, लूट, नकबजनी और वाहन चोरी जैसे मामलों की समीक्षा की।
यह भी पढ़ें- UP: छह माह पहले अफेयर…तीन महीने से पति और दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग रह रही पत्नी; दर्द लिख वकील ने दी जान
सड़क हादसों में कमी लाने पर जोर देकर ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने और इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस में सही फीडिंग करने के लिए कहा। डीआईजी ने कहा कि साइबर ठगों पर कार्रवाई में ढील नहीं देनी है। उन्होंने पंचायत चुनाव को मद्देनजर गांवों में सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया। इस मौके पर बरेली एसएसपी अनुराग आर्य, बदायूं, शाहजहांपुर व पीलीभीत जिलों के एसपी मौजूद रहे।
