Digital Attendance: Teachers are adamant, will not mark attendance until their demands are met, warned to with

पूरे प्रदेश में ऑनलाइन हाजिरी को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं।

विस्तार


 डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में आंदोलनरत बेसिक के शिक्षकों ने सोमवार को एकजुटता दिखाई। संयुक्त मोर्चा के बैनर तले स्कूल समय के बाद प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षक जुलूस की शक्त में जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। साथ ही स्पष्ट किया कि उनकी ईएल, सीएल, हाफडे, मेडिकल जैसी मांगे मानी जाने तक वह डिजिटल अटेंडेंस का बहिष्कार जारी रखेंगे। वहीं विभागीय असहयोग के तहत हजारों शिक्षकों ने अलग-अलग जिलों में शिक्षक संकुल के पद से सामूहिक इस्तीफा दिया।

शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर जौनपुर, बरेली, औरैया, झांसी, फिरोजाबाद, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, रामपुर, कन्नौज, चित्रकूट, कुशीनगर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, ललितपुर, हाथरस, प्रतापगढ़ आदि जिलों में काफी संख्या में शिक्षकों ने पैदल मार्च निकालकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इनका नेतृत्व प्राथमिक शिक्षक संघ, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा), जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, अटेवा, शिक्षामित्र संघ व विशिष्ट बीटीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया।

संयुक्त मोर्चा के संयोजक व यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि आंदोलन की अगली कड़ी में अगले तीन दिन जिला स्तर पर शिक्षक जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देंगे। इसी बीच प्रदेश भर में शिक्षकों से “विभागीय असहयोग” की भी अपील की गई है। प्रतिनियुक्ति के पद एआरपी तथा शिक्षक संकुल के पद पर कार्य कर रहे अन्य शिक्षक भी जल्द त्यागपत्र सौंपेंगे। उन्होंने शिक्षकों से यह भी आह्वान किया है कि वे विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप से हट जाएं। किसी भी प्रकार की विभागीय सूचना अपने निजी फोन के माध्यम से न दें।

शिक्षकों ने कहा कि उनकी छवि न खराब की जाए वह अपनी मांग रखने के साथ नियमित पठन-पाठन करा रहे हैं। शासन हमारी मांगों पर पहले विचार करे फिर डिजिटाइजेशन की बात करें। आज यदि किसी शिक्षक को शादी करनी हो तो उसे मेडिकल लीव लेनी पड़ती है। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडेय, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेश त्यागी, अटेवा के अध्यक्ष विजय बंधु, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष तिवारी, उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि शिक्षक अब अपनी मांगो के समर्थन में 29 जुलाई को लखनऊ में धरना देंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *