loader


बरेली में बारिश ने शहर का बुरा हाल कर दिया है। शहर के निचले हिस्सों में जलभराव खत्म नहीं हुआ कि मंगलवार तड़के से दोबारा बारिश होने से हालात और बिगड़ गए हैं। नगर निगम की व्यवस्थाएं धराशायी हो गई हैं। उन सारे दावों का दम निकल गया है, जिनमें यह कहा गया था कि बारिश के दौरान अगर जलभराव होगा तो पंप लगाकर के निचले इलाकों से पानी निकल जाएगा। कई इलाकों में पंप काम नहीं किए। कई इलाकों में पंप चलाने वाले नहीं पहुंचे। नाले उफनाने से सड़कों पर तो जलभराव हुआ ही है, कुछ इलाकों के घरों में भी बारिश का पानी भर गया। इधर, सुभाष नगर में खन्ना बिल्डिंग के पास बारिश के दौरान जर्जर मकान गिर गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। 

यह भी पढ़ें- Weather: बारिश का दौर जारी… 48 घंटे तक ऑरेंज अलर्ट, यूपी के इस जिले में भी स्कूलों में छुट्टी

 




Trending Videos

dilapidated house collapsed due to heavy rain waterlogging on the roads in Bareilly

मॉडल टाउन में सड़क पर जलभराव
– फोटो : अमर उजाला


शहर के सैलानी, सूफी टोला, मालियों की पुलिया, गुलजार नगर, जगतपुर, केला दूल्हे मियां की मजार के सामने सिटी रेलवे स्टेशन, सुभाषनगर, तिरुपति विहार, मॉडल टाउन समेत शहर के अधिकतर हिस्सों में जलभराव हो गया। बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली व्यवस्था भी फेल हो गई। 


dilapidated house collapsed due to heavy rain waterlogging on the roads in Bareilly

हजियापुर में जलभराव के चलते लोगो के वाहन हुए बंद
– फोटो : अमर उजाला


स्मार्ट सिटी की उन सड़कों पर भी जलभराव और गड्ढे दिखाई पड़े जिनके निर्माण पर करीब 180 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इसकी वजह यह सामने आई कि जल निकासी के इंतजाम सही नहीं थे। इसलिए सड़क भी टूटी और जलभराव भी हुआ। जगतपुर में पानी की टंकी के पास कई इलाकों में घर में पानी घुस गया। गाड़ियां डूब गईं। दो पहिया वाहन चलने की स्थिति नहीं थी।


dilapidated house collapsed due to heavy rain waterlogging on the roads in Bareilly

घरों में भरा बारिश का पानी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सोमवार को भी रहा यही हाल 

सोमवार को निचले इलाकों के साथ ही पॉश कॉलोनियों का भी बुरा हाल रहा। मुंशीनगर, जगतपुर, सैलानी, सुरेश शर्मा नगर, चाहबाई, मलूकपुर, सुभाषनगर समेत शहर के कई हिस्सों में सोमवार को दिन भर जलभराव रहा। सुभाषनगर में खन्ना बिल्डिंग के पीछे, सैदुपर हॉकिन्स की बालाजी विहार कॉलोनी और जसौली प्राथमिक विद्यालय के आसपास जलभराव होने से पता नहीं लग रहा था कि नाला कहां हैं और सड़क कहां। 


dilapidated house collapsed due to heavy rain waterlogging on the roads in Bareilly

स्टेडियम रोड स्थित रेजीडेंसी कॉलोनी में जलभराव
– फोटो : अमर उजाला


बारिश से उड़ा फ्यूज, आधे शहर की बिजली गुल

बारिश के बीच सोमवार को दिनभर फाल्ट की भी झड़ी लगी रही। इसके चलते आधे शहर की बिजली घंटों गुल रही। करीब पांच लाख लोग प्रभावित हुए। सोमवार को सैलानी में दिन भर बिजली की आवाजाही रही। शाम छह बजे फाल्ट के बाद क्षेत्र में अंधेरा पसर गया। रात करीब आठ बजे जैसे-तैसे करके आपूर्ति बहाल की जा सकी। कुतुबखाना क्षेत्र के कई फीडरों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक बिजली गुल रही। स्टेडियम फीडर पर करंट आने से आपूर्ति ठप हुई। सर्किट हाउस फीडर भी प्रभावित रहा। राजेंद्र नगर, डीडीपुरम, शाहदाना, इज्जतनगर में भी दिनभर संकट रहा। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *