loader


मैनपुरी के हाइड्रा कारोबारी दिलीप यादव की हत्या में शामिल पत्नी प्रगति के प्रेमी अनुराग यादव के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हत्याकांड में उसके शामिल होने और जेल जाने के बाद से घर में कोई बड़ा नहीं है। डर से पिता भी घर से फरार हैं। इसे लेकर गांव में चर्चा भी है। घर में अकेली बहन भी किसी से बात नहीं कर रही। पुलिस अनुराग को जेल भेज चुकी है। 

फफूंद थाना के गांव सियापुर निवासी हत्यारोपी अनुराग यादव उर्फ बबलू उर्फ मनुज कुमार ही घटना का मुख्य बताया जा रहा है। बेटे की करतूत सामने आने के बाद उसका पिता घर से फरार है। अनुराग दो बहनों का इकलौता बड़ा भाई है। उसकी एक बहन बबली की शादी कन्नौज के उमर्दा में हुई है। वह वहीं रहती है। 




Trending Videos

Dilip murder case New twist wife Pragati money and jewellery are safe elder brother shocking reveal

2 of 11

बुधवार को सियापुर गांव में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा।
– फोटो : अमर उजाला


किसी से बात नहीं कर रही छोटी बहन

छोटी बहन पप्पी ही घर में अकेली है। अपने भाई की गिरफ्तारी और पिता की फरारी से वह भी दहशत में है। वह किसी से बात नहीं कर रही है। बुधवार को गांव में चर्चा रही कि इसका रिश्ते का एक भाई ब्लॉक भाग्यनगर की ही एक ग्राम पंचायत का प्रधान है। वह भी आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। प्रधान का छोटा भाई भी अपराधी किस्म का है। अनुराग और उसका मौसेरा भाई ग्राम प्रधान और उसका छोटा भाई घटना से दो दिन पहले और बाद में सियापुर में देखे गए हैं। 


Dilip murder case New twist wife Pragati money and jewellery are safe elder brother shocking reveal

3 of 11

प्रगति का भाई आलोक
– फोटो : अमर उजाला


परिवार का दावा- प्रगति के रुपये और जेवर सुरक्षित, शूटर को कहां से दी सुपारी?

दिलीप की हत्या की आरोपी उसकी पत्नी प्रगति के शूटर को पैसा देने की बात गांव के लोगों के गले नहीं उतर रही है। प्रगति के बड़े भाई आलोक यादव ने बताया कि जयमाल और मुंह दिखाई में लगभग 32 हजार रुपये बहन को मिला था। उसमें से लगभग 25 हजार रुपया सुरक्षित रखा है। वहीं ससुराल और मायके पक्ष के और चढ़ावे के अधिकतर जेवर भी सुरक्षित हैं। अगर बहन ने सुपारी का पैसा दिया तो कहां से लेकर दिया, इसका पता नहीं चला है। भाई ने यह भी बताया कि अनुराग से उनके परिवार का कोई संबंध नहीं था और न ही प्रगति की शादी में उनके परिवार को निमंत्रण दिया था। 


Dilip murder case New twist wife Pragati money and jewellery are safe elder brother shocking reveal

4 of 11

शादी के दौरान दुल्हन प्रगति और दूल्हा दिलीप
– फोटो : अमर उजाला


मीडिया का जमावड़ा, रोज एक नई कहानी 

गांव सियापुर में घटना के बाद से सन्नाटा छाया हुआ है। ग्रामीण अपने घरों से निकलने में घबरा रहे हैं। मीडिया का जमावड़ा देख गांव के लोग कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। ग्रामीणों में चर्चा है कि लड़की पक्ष के लोग बेहद सीधे-साधे हैं और आरोपी युवक खासा दबंग किस्म का बताया जा रहा है। उसके पास क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आना-जाना था। चर्चा है कि भले ही आरोपी युवक जेल पहुंच गया हो, लेकिन कोई भी बोलने से कतरा रहा है। 

 


Dilip murder case New twist wife Pragati money and jewellery are safe elder brother shocking reveal

5 of 11

प्रगति के मायके के बाहर पसरा सन्नाटा
– फोटो : अमर उजाला


प्रगति के घर पर कोई नजर नहीं आया 

पति की हत्या की आरोपी प्रगति के घर पर भी सन्नाटा पसरा है। गांव में मेन रोड किनारे बने दो मंजिला मकान के बाहर बुधवार को पूरी तरह सन्नाटा पसरा दिखा। उसके बुजुर्ग बीमार माता-पिता घर के अंदर हैं। उन्हें वारदात की जानकारी नहीं दी गई है। बड़ा भाई आलोक ही घर में है। आलोक और उसके छोटे भाई आशुतोष की पत्नियां बीमार हैं। आलोक की पत्नी सावित्री देवी औरैया के एक अस्पताल में है। आशुतोष की पत्नी रागिनी को आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छोटा भाई संतोष प्रगति की ससुराल मैनपुरी के भोगांव स्थित नगला-दीपा में है। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *