Dimple Yadav Slams BJP Government said State lagging behind in name of women safety

डिंपल यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मैनपुरी के बिछवां में आईं सांसद डिंपल यादव ने कहा कि महिला सुरक्षा के नाम पर प्रदेश पिछड़ रहा है। भाजपा सरकार में प्रदेश और क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है। बेरोजगारी चरम पर है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। डिंपल यादव ने यहां विकासखंड सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव नगला निहाल में सभा की।

शुक्रवार को सांसद ने नगला निहाल निवासी शहीद सैनिक ओमपाल यादव की मूर्ति का अनावरण किया। अनावरण के बाद सभा को संबोधित करते हुए सांसद डिंपल यादव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव जब केंद्र में रक्षा मंत्री थे तभी उन्होंने कानून पास कराया था कि शहीद होने वाले सैनिक का शव घर पहुंचे। इसके बाद ही शहीद होने वाले सैनिक के परिजन उसका शव देख सके। पहले केवल शहीद सैनिक के कपड़े ही उसके घर पहुंचते थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसान परेशान हैं। नौकरियों के मामले में भी प्रदेश पीछे है। युवा परेशान हैं। नौकरियां नहीं हैं। हर जगह युवाओं की फौज दिखाई दे रही है। भाजपा सरकार शहीदों का सम्मान नहीं करती है। 

डिंपल यादव ने कहा कि अग्निवीर योजना में भी कोई खास नहीं है कि कितने युवाओं को नौकरी मिलेगी। रेलवे, शिक्षा हर जगह नौकरियां ही नहीं हैं। युवाओं की आशाओं को समाप्त किया जा रहा है। पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव, पूर्व विधायक राजू यादव, विधायक किशनी ब्रजेश कठेरिया, जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, ज्योती मैसी, सुमन दिवाकर, सुमन यादव, रश्मि राजपूत, बंटी यादव मरहरी, संतोष यादव, अतुल यादव, संजय यादव, दयाराम यादव, खुमान सिंह वर्मा मौजूद थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *