
ईओडब्ल्यू द्वारा पकड़ा गया आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कम समय में पैसा दोगुना कर वापस देने का झांसा देकर निवेशकों के लगभग एक करोड़ रुपये हड़पने के आरोपी को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शनिवार को चोलापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान चोलापुर थाने के बहलोलपुर के मूल निवासी और कोलकाता के हुगली, भारदेश्वर स्थित एससी घोष लेन में रहने वाले रामकुमार पटेल के रूप में हुई है। आरोपी लोगों का पैसा हड़पने वाली स्काई मार्ग फाइनेंस सोसायटी कंपनी का डायरेक्टर था। प्रकरण में चार अन्य आरोपियों की तलाश है।
यह है पूरा मामला
वर्ष 2013 में जालसाजों द्वारा स्काई मार्ग फाइनेंस सोसायटी का गठन करके जौनपुर में वाजिदपुर तिराहा के समीप कार्यालय खोला गया। निवेश करने पर कम समय में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर आमजन से लगभग एक करोड़ रुपये जमा कराया गया। लगभग एक वर्ष बाद 2014 में चेयरमैन, डायरेक्टर और संचालक कंपनी के कार्यालय का ताला बंद कर लापता हो गए।