जालौन में डॉ. आंबेडकर छात्रावास के सामने पाइपलाइन में बार-बार लीकेज की समस्या सामने आई है। इससे वार्ड 13 में जलापूर्ति बाधित हो रही है। सभासद ने एसडीएम से शीघ्र मरम्मत की मांग की है।

{“_id”:”68d595fa0b01b622880333eb”,”slug”:”dirty-water-coming-from-leakage-pipeline-complaint-to-sdm-orai-news-c-224-1-ori1005-135100-2025-09-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: लीकेज पाइपलाइन से आ रहा गंदा पानी, एसडीएम से शिकायत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जालौन। डॉ. आंबेडकर छात्रावास के सामने पाइपलाइन में बार-बार लीकेज हो रहा है। इससे जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। सभासद ने एसडीएम विनय कुमार को शिकायत देकर लीकेज ठीक कराने की मांग की है। नगर के वार्ड 13 के मोहल्ला रापटगंज, तोपखाना की सभासद रिजवाना सिद्दीकी ने एसडीएम को बताया कि उनके वार्ड में डॉ. आंबेडकर छात्रावास के सामने से पाइपलाइन निकली है। पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण कारण पानी की बर्बादी हो रही है। लीकेज होने के कारण लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है तथा गंदा पानी आ रहा है। सभासद ने एसडीएम को बताया कि इसी पाइपलाइन में जनवरी में लीकेज हो गया था जिसे ठीक होने काफी समय लग गया था। इस बार भी ऐसा ही होता दिख रहा है। सभासद ने लीकेज को ठीक कराने की मांग की है। (संवाद)