संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 26 Dec 2025 02:30 AM IST

Dirty water has been present for five days, disrupting life.

पानी में होकर स्कूल जाने को मजबूर ननिहाल



अछनेरा। विकासखंड अछनेरा के गांव कुकथला स्थित वाल्मीकि बस्ती में जल निकासी की गंभीर समस्या से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बस्ती के नाली चोक होने पर बीते पांच दिनों से गंदा पानी भरा हुआ है। स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में ग्राम सचिव अशोक कुमार को शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद भी सफाई नहीं कराई गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलभराव से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। वहीं, दुर्गंध और मच्छरों की वजह से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र सफाई कराकर जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था कराने की मांग की है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *