संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Mon, 24 Mar 2025 10:50 PM IST

Disaster expert commits suicide after quarrel with his wife

मृतक सुरजीत।


loader



कासगंज। मुरादाबाद में तैनात आपदा विशेषज्ञ ने रविवार शाम बदायूं के इस्लाम नगर में बंद कार में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुरजीत (32) के रूप में हुई है। वह कासगंज के रहने वाले थे और अपने आवास से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव सोमवार को कासगंज लाया गया। यहां कछला गंगा घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। मोहल्ला जय जयराम की रामबली कॉलोनी निवासी सुरजीत (32) राम निवास मुरादाबाद के दैवीय आपदा राहत विभाग में आपदा विशेषज्ञ के पद पर तैनात थे। शनिवार को वह साप्ताहिक अवकाश के चलते घर आए थे। रविवार को वह दोपहर के समय घर से ड्यूटी के लिए चले गए। इसके बाद बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में बिसौली रोड पर वनखंडी नाथ मंदिर के समीप अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। भाई सुरेंद्र ने बताया कि पत्नी नेहा से विवाद होने के बाद वह नाराज होकर घर से निकले थे। जब पिस्टल लेकर जाने की बात का पता चला तो पुलिस से उनका माेबाइल सर्विलांस में लगवाकर लोकेशन ट्रेस कराई गई। इसके बाद जब वह लोग पहुंचे तो कार में उनका लहूलुहान शव मिला। कार के शीशे अंदर से लॉक थे। उनके दो छोटे बच्चे हैं। एक बच्चा दो साल और दूसरा छह साल का है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *