

Trending Videos
{“_id”:”67feb0a930e329a649020f34″,”slug”:”discussion-on-baba-sahebs-contribution-lucknow-news-c-13-1-lko1029-1159211-2025-04-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: बाबा साहब के योगदान पर चर्चा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। अलीगंज स्थित प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र में आंबेडकर जयंती पर 15 दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हुआ। बाबा साहब के जीवन परिचय व योगदान पर व्याख्यान हुआ। छात्रों व शिक्षकों के बीच बाबा साहब के आदर्शों व विचार लेखन पर परिचर्चा हुई। संस्थान के निदेशक डीके सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के निर्देश पर कार्यक्रम शुरू किया गया है। 28 तक चलने वाले कार्यक्रम में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा।