आगरा में 45 साल के व्यक्ति ने दुकान से सामान लेने जा रही मासूम बच्ची के साथ गंदी हरकत की। उसे अश्लील वीडियो दिखाया। अधेड़ की हरकत के मासूम डर गई और मां को हकीकत बताई। पीड़िता की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
{“_id”:”674003267cf4fcce0c010de7″,”slug”:”disgusting-act-of-middle-aged-man-which-filled-fear-in-heart-of-an-innocent-police-immediately-caught-culprit-2024-11-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: अधेड़ की घिनौनी करतूत…जिसने मासूम के दिल में भर दिया खौफ, पुलिस ने तत्काल दबोचा दरिंदा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

बच्ची सांकेतिक
– फोटो : freepik
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में आठ साल की बालिका को अश्लील वीडियो दिखाकर अधेड़ ने गंदी हरकत की। इस वजह से मासूम बुरी तरह डर गई। वो उसके चंगुल से भाग निकली। घर पहुंचकर अपनी मां को सारी सच्चाई बताई। जिसके बाद परिवार के लोग शिकायत लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।