बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अवर अभियंता (जेई) पद से बर्खास्त चल रहे अंबरीश गौतम की संदिग्ध हालात में मृत्यु के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। भाई का कहना है कि पुलिस लापरवाही कर रही है। हत्या के बाद घोटाले के सुबूत मिटाए गए।

 


Dismissed junior engineer was murdered then the killers destroyed evidence, serious allegation by family membe

मृतक जेई का फाइल फोटो व आगरा में घर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से बर्खास्त अवर अभियंता अंबरीश गाैतम की माैत के मामले में 3 दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। इससे परिजन में आक्रोश है। भाई अंकुर गाैतम ने कहा कि झांसी पुलिस लापरवाही कर रही है। 200 करोड़ के घोटाले में जांच रिपोर्ट दबा दी गई। अब भाई की हत्या की घटना को भी दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही यूपी पुलिस को एक्स पर पोस्ट कर यह मांग की है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *