मथुरा रेलवे स्टेशन पर टीटीई और यात्री से हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। दोनों में बात  हाथापाई तक पहुंच गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ ने मामले को शांत कराया। 

 


loader

Dispute between TTE and passenger, express stopped for 20 minutes

विवाद के दौरान मौजूद लोग।
– फोटो : विवाद के दौरान मौजूद लोग।



विस्तार


मथुरा जंक्शन पर बुधवार रात आठ बजे खड़ी बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस में यात्री और टीटीई में विवाद हो गया। बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस कारण एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर 20 मिनट रुकी रही।

बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफार्म पर पहुंची तो यात्री सवार होने लगे। इसी बीच एक युवक ट्रेन में जा रहा था इसी बीच टीटीई और यात्री में विवाद शुरू हो गया। दोनों एसी कोच के अंदर जाकर खूब नोकझोंक हुई। इसकी वीडियो अन्य यात्रियों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। ट्रेन रुके रहने की सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी पहुंच गई। उन्होंने मामले की जानकारी करनी शुरू कर दी। आरपीएफ के प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है।

स्टेशन निदेशक जंक्शन एनपी सिंह ने बताया कि स्टेशन पर बांद्रा ट्रेन में बैठने को लेकर यात्री व टीटीई में विवाद की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *