
घटनास्थल पर जांच मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले में जेसीबी निकालने के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा पीड़ित के घर पर धावा बोलकर पिता- पुत्र को घायल कर दिया। पिता को गंभीर चोटे आई हुईं हैं। मामला खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तेंदुआ का है।
यहां पर सुबह 10 बजे के लगभग गांव का रहने वाला पुरुषोत्तम उर्फ पुत्तन की जेसीबी लेकर ड्राइवर गांव में कार्य करने के लिए सकरी रास्ते से जा रहा था। यहां रास्ते पर जेसीबी विद्युत पोल से टकरा गई, जिसको गांव के रहने वाले राहुल सोनी के द्वारा रोका गया।
यह बात दबंगों को न गंवार गुजरी और आधा दर्जन से ज्यादा लाठी-डंडों से लैस होकर सोनी परिवार पर हमला बोल दिया। हमले में राहुल सोनी पिता उमाशंकर माता गीता देवी को घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट कर लहूलूहान कर दिया।
