Dispute with pantry car operator, vendor uproar, stone pelting on train


loader



उरई। चर्लापल्ली से गोरखपुर जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस में शुक्रवार रात पेंट्रीकार संचालक से विवाद के बाद एक वेंडर ने जमकर हंगामा किया। पेंट्रीकार पर पथराव कर दिया। इससे उसका कांच टूट गया। इसके बाद वह भागकर बगल के स्लीपर कोच में चढ़ गया। इस बीच आरपीएफ मौके पर पहुंची तो चेन पुलिंग कर भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसके खिलाफ रेलवे एक्ट में मामला दर्ज किया है।

Trending Videos

पूछताछ में अमन (24) निवासी झांसी ने बताया कि वह शुक्रवार को झांसी रेलवे स्टेशन पर राप्तीसागर ट्रेन में सवार होकर गुटका मसाला बेचते हुए उरई आ रहा था। ट्रेन उरई पहुंचने वाली थी, तभी पैंट्रीकार के मैनेजर से उसकी कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर उसने ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म पर खड़ा होकर पेंट्रीकार के शीशा पर पथराव शुरू कर दिया। पकड़े जाने के डर से कोच में घुस गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेलवे एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। वह कुछ दिन पहले तक झांसी-बीना रेलमार्ग में पेंट्रीकार में काम करता रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *