
डीएपी की कालाबाजारी (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पूर्व सचिव नवीन कुमार के घर से जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने 71 बोरी खाद और बरामद की है। इसमें 51 बोरी एनपीके के साथ 20 बोरी डीएपी शामिल हैं। पूर्व सचिव के खिलाफ थाना सिरसागंज में अभियोग दर्ज कराया गया है।
मामला सिरसागंज थाना क्षेत्र के तिलियानी गांव का है। गांव निवासी साधन सहकारी समिति के पूर्व सचिव नवीन कुमार के घर से 125 बोरी डीएपी की पकड़ी गई थीं। गोपनीय सूचना पर एसडीएम सिरसागंज रंजीत कुमार सिंह व जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने छापेमारी की थी तो ट्रैक्टर से उतर रही थीं।
एआर कोपरेटिव सतीश कुमार एवं उप जिला कृषि अधिकारी विष्णु शंकर ने जांच की तो यह डीएपी दतावली समिति से गई थीं। आखिर समिति के सचिव को निलंबित कर दिया था। जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने बताया कि पूर्व सचिव नवीन कुमार के घर पर और डीएपी होने की जानकारी मिली। इस सूचना पर शनिवार को उन्होंने दोबारा जांच की।
नवीन कुमार के घर पर 20 बोरी डीएपी तथा 51 बोरी एनपीके और बरामद की गई है। उन्होंने डीएपी एवं एनपीके के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दिए जाने के कारण उसे कठफोरी पुलिस चौकी के सुपुर्दगी में दे दिया है। वहीं पूर्व सचिव के खिलाफ थाना सिरसागंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।