संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sat, 02 Nov 2024 05:53 PM IST

District Badar sent out of the district limits with drums



जिला बदर को ढोल नगाड़े के साथ जनपद की सीमा से बाहर भेजा

– कार्रवाई के दौरान सीओ व बरनाहल पुलिस रही मौजूद

संवाद न्यूज एजेंसी

मैनपुरी। थाना बरनाहल पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश के बाद शनिवार को एक जिला बदर अपराधी को जनपद की सीमा से बाहर भेजा। कार्रवाई के दौरान सीओ करहल संतोष कुमार सिंह भी मौजूद रहे। ढोल नगाड़े के साथ कार्रवाई की प्रक्रिया अंजाम दी गई।

सीओ करहल ने बताया कि थाना बरनाहल क्षेत्र के गांव डालूपुर निवासी सतीश सिंह के खिलाफ वर्ष 2019 में मारपीट, जानलेवा हमला, वर्ष 2020 में गाली गलौज धमकाने आदि के मुकदमे दर्ज हैं। जिलाधिकारी अंजनी कुमार की ओर से उत्तर प्रदेश गुंंडा निवारण अधिनियम के तहत सतीश के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए गए थे। उक्त आदेश के क्रम में शनिवार को तड़ीपार किए गए सतीश को ढोल नगाड़े के साथ गांव के बाहर ले जाकर जनपद से बाहर जाने वाली बस में बैठाया गया। उसे चेतावनी दी गई है कि यदि निर्धारित 6 माह की अवधि के दौरान वह जिले की सीमा में नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *