बरेली में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती में हुए भ्रष्टाचार के मामले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के जिला समन्वयक धर्मपाल सिंह ने चयन में दो लाख रुपये की घूस ली है। इसमें कुछ रुपये तो उन्होंने ऑनलाइन लिए। इसका खुलासा सीओ सिटी (क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय) की जांच में हुआ है। विवेचना के क्रम में अब इस मामले में डीएम उपायुक्त स्वत: रोजगार से पूरे मामले की जांच करा रहे हैं।
Trending Videos
मढ़ीनाथ निवासी विभा रानी पत्नी सचिन ने छह मई 2025 को एसएसपी अनुराग आर्य के यहां शिकायत की थी। उन्होंने एसएसपी को बताया था कि बाल विकास परियोजना शहर में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति के लिए जिला समन्वयक ने उनसे ऑनलाइन व नकद दो लाख रुपये लिए हैं, लेकिन उसका चयन नहीं हुआ। जिस पर एसएसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी द्वितीय अजय कुमार से कराई।
विवेचना में पाया गया कि जिला समन्वयक ने 22 जुलाई 2024 को शिकायतकर्ता विभा रानी से 19 हजार रुपये ऑनलाइन पेमेंट अपने खाते में प्राप्त किए। फिर 28 मार्च 2025 को जिला समन्वयक ने छह हजार रुपये खाते से ऑनलाइन पेमेंट विभा रानी को किया है। इस विवेचना के क्रम में अब डीएम ने इस प्रकरण की जांच के लिए उपायुक्त स्वत: रोजगार को जांच अधिकारी बनाया है।