
संभल जिला अस्पताल
– फोटो : संवाद
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
संभल जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही बहजोई में 100 बेड के जिला अस्पताल को चार मंजिला भवन मिल जाएगा। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही मरीजों को भी काफी राहत मिल सकेगी। कार्यदायी संस्था की ओर से डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी है।
मंजूरी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। संभल को जिला बने हुए 12 वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक जिला अस्पताल के लिए भवन नहीं मिल सका है। अभी तक जिला अस्पताल संभल के संयुक्त चिकित्सालय में संचालित हो रहा है।
डीएम मनीष बंसल के प्रयासों से बहजोई में जिला अस्पताल बनाने की प्रक्रिया में तेजी आई है। बहजोई में कलक्ट्रेट स्थित बड़ा मैदान पर पांच एकड़ में जिला अस्पताल बनाया जाना है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद पिछले दिनों लखनऊ से आई टीम ने जमीन की मेजर ड्राइंग तैयार की थी।
मिट्टी का नमूना लिया गया था। अब कार्यदायी संस्था ने 124 करोड़ की डीपीआर बनाकर शासन को भेजी है।
तीनों तहसील के लिए दूरी रहेगी कम
जिला अस्पताल बहजोई में बनने से चंदौसी से बहजोई की दूरी करीब 18 किलोमीटर रहेगी। जबकि गुन्नौर से यह दूरी करीब 30 किलोमीटर और संभल से 27 किलोमीटर की दूरी रहेगी। बहजोई में ही सीएमओ कार्यालय भी अस्थाई तौर पर संचालित है। यह भी बहजोई सीएचसी के भवन में संचालित होता है।
कर्मचारियों के लिए आवास भी बनेंगे
बहजोई में पांच एकड़ भूमि में बनने वाले जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवास भी बनाए जाएंगे। इससे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए राहत रहेगी। एक ही भवन में सभी सुविधाएं होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी भी मिलेंगे।
डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी है। मंजूरी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। करीब 124 करोड़ की डीपीआर भेजी है। जिला अस्पताल बहजोई में बनने से जिलेभर के लोगों को राहत मिलेगी। -मनीष बंसल, डीएम, संभल