
{“_id”:”689e36c3ee973d312b0c2056″,”slug”:”district-level-udyog-bandhu-committee-meeting-will-be-held-on-august-18-orai-news-c-224-1-bnd1005-133273-2025-08-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: 18 अगस्त को होगी जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई। जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक 18 अगस्त को दोपहर 3 बजे विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी करेंगे। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास केंद्र प्रभात यादव ने बताया कि बैठक में उद्यमी संघों के पदाधिकारियों और जनपद के सभी उद्यमियों से अपेक्षा की गई है कि वे अपनी उद्योग संबंधी समस्याएं और सुझाव लेकर उपस्थित हों। (संवाद)