District may soon get 5 new Nagar Panchayats, doors of development will open

कृष्ण जन्मभूमि मंदिर, मथुरा
– फोटो : istock

विस्तार


मथुरा जिले के दो विधानसभा क्षेत्र गोवर्धन और मांट के पांच बड़े कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा जल्द मिल सकता है। गोवर्धन विधायक ठा. मेघश्याम सिंह ने ओल के संबंध में प्रस्ताव विधानसभा समिति को दिया है। वहीं, मांट सुरीर, नौहझील, शेरगढ़ का प्रस्ताव मांट विधायक राजेश चौधरी ने भेजा है।

अगर, कैबिनेट से इसको मंजूरी मिल जाती है तो जिले में नगर पंचायतों की संख्या 18 हो जाएगी। वर्षों से विकास की राह देख रहे मांट, सुरीर, नौहझील, शेरगढ़, ओल में शहरी सुविधाएं विकसित होंगी। इसके लिए अच्छी मात्रा में बजट मिलेगा।

मांट क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी के प्रस्ताव पर एसडीएम मांट द्वारा प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजा जा सकता है। यहां दिलचस्प यह भी है कि प्रदेश में मांट तहसील मुख्यालय केवल ऐसा बाकी है, जिसे नगर पंचायत का दर्जा अभी तक नहीं मिला है। जबकि यह बड़ा कस्बा है। इसके अलावा मांट विधानसभा क्षेत्र के गांव सुरीर, नौहझील, शेरगढ़ में अभी दो-दो ग्राम प्रधान होते हैं। इनको को भी नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की सिफारिश विधायक राजेश चौधरी द्वारा की गई है।

वहीं, गोवर्धन के कस्बा ओल के लिए वहां के विधायक ठा. मेघश्याम सिंह द्वारा प्रस्ताव बनाकर विधानसभा की समिति को दिया गया है। ओल का हिस्सा भी काफी बड़ा है। मगर, यहां उस हिसाब से मूलभूत सुविधाएं अभी तक नहीं हैं। विधायक ठा. मेघश्याम सिंह ने बताया कि वह विधानसभा के विकास को हर संभव प्रयास कर रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *