संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 13 Jul 2025 12:06 AM IST

Divers deployed at Ganga Ghat, lost and found centre set up


loader



कासगंज। कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार जुटा हुआ है। कांवड़ियों की सुगमता के लिए कांवड़ रूट का मैप प्रशासन ने जारी किया है। इसमें गंगाघाट की ओर आने-जाने वाले मार्ग के अलावा पार्किंग स्थानों को भी चिह्नित किया है जिससे कांवड़ियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

Trending Videos

प्रशासन ने सभी पार्किंग स्थलों पर पुलिस तैनात की है। जिससे वाहनों की पार्किंग पुलिसकर्मी सही तरीके से करा सकें। पार्किंग स्थल पर शिफ्टवार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यातायात पुलिस भी मार्ग व्यवस्था के लिए तैनात की गई है। गंगा में गंगास्नान करते समय व कांवड़ भरते समय कोई डूबने का हादसा न हो, इसके लिए गंगा में बल्लियां लगाकर बैरिकेडिंग की गई है। वहीं प्रशासन ने लहरा गंगाघाट पर खोया पाया केंद्र स्थापित किया है। निजी गोताखोर भी तैनात कर दिए हैं। खोया पाया केंद्र पर हर समय गोताखोर तैनात रहेंगे जिससे किसी तरह का हादसा हो तो तत्काल मदद पहुंचाई जा सके। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि सभी तरह की व्यवस्थाएं गंगाघाट व मार्गाें पर की गई है। इससे कांवड़ियों को दिक्कतें न हों। अधिकारी स्वयं सारी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *