Diversion for Agniveer recruitment vehicles stopped at Rohta Canal there is a traffic jam

डायवर्जन प्लान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के एकलव्य स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती के लिए शनिवार की शाम से ही यातायात परिवर्तन लागू कर दिया गया। यह एक अगस्त यानी 19 दिन तक लागू रहेगा। शाम छह बजे से रोहता नहर से क्लब चौराहे की ओर आने वाले वाहनों को रोक दिया गया। 

भारी वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था

1- भगवान टाॅकीज चौराहा से महानगर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गों से महानगर में भेजा गया। ग्वालियर की ओर से शहर में आने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से पथौली नहर चौराहा, रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया होते हुए शमसाबाद रोड पर भेजे गए।

2-  फतेहाबाद रोड, शमसाबाद रोड, यमुना किनारा रोड की ओर से आने वाले भारी वाहनों को तोरा चौकी, दिगनेर पुलिया, देवरी पुलिया, रोहता होकर निकाला जा रहा है। इसी तरह मधु नगर चौराहा से वाहनों को रोक दिया गया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *