धनतेरस, दिवाली और भाई दूज पर लखनऊ में पांच दिन बड़े पैमाने पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा। आगे पढ़ें यातायात पुलिस का पूरा प्लान…


diversion in Lucknow for five days during festival read complete traffic police plan here

ट्रैफिक (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


राजधानी लखनऊ में त्योहारों के मद्देनजर शनिवार 18 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक शहर में बड़े पैमाने पर यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। यातायात पुलिस ने शुक्रवार को विस्तृत डायवर्जन प्लान जारी किया है।

Trending Videos


  1. हैदरगंज/सआदतगंज की ओर से आने वाला थ्री व्हीलर, विक्रम, टैम्पो नक्खास तिराहा से नादान महल रोड होकर यहियागंज, रकाबगंज, पुल होकर अमीनाबाद की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये नक्खास तिराहा से सीधे मेडिकल क्रास, मेडिकल कॉलेज चौराहा, शाहमीना तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

  2. पॉलिटेक्निक चौराहे से भूतनाथ मार्केट की तरफ जाने वाले वाहन भूतनाथ तिराहे से दाहिने मुड़कर नहीं जा सकेंगे। इन्हें भूतनाथ तिराहा से सीधे लेखराज मार्केट चौराहा से दाहिने नीलगिरी चौराहा से दाहिने होकर गंतव्य की ओर जाना होगा।

  3. कलेवा चौराहा से गार्डेन बेकरी तिराहा से बाएं होकर वाहन भूतनाथ मार्केट नहीं जा सकेंगे। इन्हें गार्डेन बेकरी के सामने से नीलगिरी चौराहा से बाएं लेखराज मार्केट चौराहे से बाएं होकर जाना होगा।

  4. मनोज पांडेय चौराहे से बाएं पत्रकारपुरम की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें दयाल पैराडाइज चौराहे से हुसड़िया चौराहा होकर जाना होगा।

  5. हुसड़िया चौराहे से पत्रकारपुरम चौराहा की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें सीधे दयाल पैराडाइज चौराहा होकर जाना होगा।

  6. नीलकंठ मोड़ आर्यन रेस्टोरेंट तक कोई वाहन बाजार में नहीं जा सकेगा। आर्यन रेस्टोरेंट से नीलकंठ की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेगा।

  7. चारबाग से आने वाले वाहन अटल चौक से बाएं मेफेयर तिराहा, अल्का तिराहा की तरफ जा सकेंगे, परंतु कोई भी वाहन अटल चौक से डीएम आवास के बीच नहीं रुकेगा, यह नो-स्टॉप जोन रहेगा।

  8. लीला सिनेमा रोड से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से बाएं अल्का तिराहा से बाएं हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से दाहिए डनलप तिराहा से सहारा मॉल की तरफ से सकेंगे।

  9. सप्रू मार्ग से डनलप तिराहा से अल्का तिराहा की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें डनलप तिराहा से बाएं बैंक ऑफ इंडिया होते हुए हजरतगंज एवं दाहिने सहारा मॉल होते हुए शाहजनफ रोड होते हुए जाना होगा।

  10. सिकंदरबाग चौराहे से शाहजनफ रोड होते हुए सहारागंज मोड़ से बाएं डनलप तिराहा, बैंक ऑफ इंडिया होते हुए अल्का तिराहा की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें सहारागंज मोड़ से सीधे चिरैयाझील होते हुए जाना होगा।

  11. परिवर्तन चौक से हजरतगंज की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा से चिरैयाझील होकर सिकंदरबाग होकर जाना होगा।

  12. परिवर्तन चौक से हजरतगंज बाजार के लिए आने वाले वाहन हिंदी संस्थान से बाएं मुड़कर सरोजनी नायडू पार्क की भूमिगत पार्किंग में पार्क होंगें।

  13. लालबाग चौराहा से मेफेयर तिराहा आने वाले वाहन लालबाग से बाल्मीकि तिराहा (थाना हजरतगंज के सामने से होकर) बाल्मीकि से बाएं मुड़कर केडी सिंह स्टेडियम से आगे जा सकेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *