Divya Murder Case, Mother said I will fight till my last breath to get hanged, said on bail how the arguments

divya murder case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर में करीब 13 साल पहले मां की उंगली पकड़ हंसती-खेलती स्कूल गई मासूम दिव्या के साथ ऐसी दरिंदगी हुई कि जिसने सुना उसकी रूह कांप उठी। दरिंदगी के बाद बच्ची की हुई मौत ने शहर के साथ पूरे देश को झकझोर दिया। हर आंख रोई थी। जिस दरिंदे को हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा दी थी, पता नहीं कौन सी दलीलें रखकर वह जमानत पा गया है।

यह कहते-कहते दिव्या की मां से आंखों से आंसू टपकने लगे। अमर उजाला ने गुरुवार को दिव्या के घर जाकर उसकी मां से विशेष बातचीत की। इस मामले में सीबीसीआईडी जांच में स्कूल प्रबंधक के पुत्र पीयूष वर्मा को मुख्य आरोपी बनाया गया था। हाईकोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट ने सजा पर अपील खारिज कर दी थी, तो मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *