Diwali 2024: दिवाली की तारीख को लेकर संशय है तो बता दें कि ज्यातिषाचार्य के अनुसार रोशनी का ये पर्व दो दिन मना सकते हैं। कार्तिक मास की अमावस्या 31 अक्तूबर और 1 नवंबर दो दिन रहेगी। आगरा के ज्योतिषी पं. सुभाष शास्त्री ने दोनों दिन के मुहूर्त के बारे में जानकारी दी है…

 


Diwali 2024 date today and tomorrow celebrate see Lakshmi Puja Muhurta of 31st October and 1 November

दिवाली की पूजा थाली
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


Diwali 2024 Date Pujan Shubh Mhurat: प्रथम पूज्य देव गणपति, धन की देवी लक्ष्मी और ज्ञान की देवी सरस्वती के पूजन का पर्व दिवाली आज है। इस साल दिवाली दो दिन 31 अक्तूबर और 1 नवंबर को मनाई जाएगी। दिवाली के लिए सरकारी कार्यालयों से लेकर अन्य जगह 31 को अवकाश घोषित किया गया है वहीं ब्राह्मणों का एक वर्ग इसे 1 नवंबर को मनाने के लिए तर्क दे रहा है। ऐसे में दो दिन दिवाली मनाई जाएगी। बुधवार को दिन में धनतेरस की खरीदारी की और शाम को रूप चौदस या नरक चौदस का पर्व मनाया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *