दिवाली का उल्लास चारों ओर छाया हुआ है। घर-द्वार वंदनवार की खुशबू से महकने लगी हैं। रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा शहर नहाया है। रविवार को उत्साह के साथ छोटी दिवाली मनाई गई। सोमवार को धूमधाम से दीपोत्सव होगा। सुख-समृद्धि के प्रतीक भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की शुभ मुहूर्त में घरों और प्रतिष्ठानों में पूजा होगी।

दिवाली की खरीदारी के लिए रविवार को बाजारों में जबरदस्त भीड़ रही। छोटी दिवाली पर सुबह घरों में पूजन किया गया तो शाम को घर के बाहर दीये जलाए गए। घरों और प्रतिष्ठानों को फूलों के वंदनवार, रंग-बिरंगी झालरों और पर्दों से सजाया गया।
कई प्रतिष्ठानों पर थीम के हिसाब से स्टैच्यू भी लगाए गए। मिठाई की खरीदारी पर भी उपहारों की व्यवस्था दुकानदारों ने की। रविवार सुबह आठ बजे से ही दुकानें खुल गई थीं। गुरहट्टी, बाजार गंज, कोतवाली, टाउन हाल, चौमुखापुल, अमरोहा गेट, बर्तन बाजार, मंडी चौक, बुधवार खाना, नवीन नगर, हरथला, प्रभात मार्केट, रोड आदि पर दुकानों पर सजे सामान ग्राहकों को आकर्षित कर रहे थे।
सबसे ज्यादा भीड़ मूर्तियों और फूलों की दुकानों पर रही। लोगों ने जमकर फूलों और मूर्तियों की खरीदारी की। इसके अलावा किराना की दुकानों पर भी खील-बताशे खरीदने के लिए लोगों में उत्साह दिखाई दिया। किराना व्यापारी राजेश कुमार ने बताया कि ड्राई फ्रूट के गिफ्ट पैक हैं।
खील, खिलौने और बताशा 70 से सौ रुपये किलो है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। गोला 200 और 250 रुपये किलो है।

2 of 6
दिवाली के अवसर पर मुरादाबाद के बाजार में राैनक
– फोटो : संवाद
200 रुपये किलो बिका गेंदा
दीपावली पर कमल के फूल से लक्ष्मी-पूजन करना शुभ माना जाता है। इसके लिए घरों और पूजास्थल को भी फूलों से सजाया जाता है। रविवार सुबह से ही जगह-जगह फूलों और मालाओं के ठेले लगे थे। मझोला में दुकानदार सोनू ने बताया कि गेंदे का फूल 150-200 रुपये प्रति किलो, गेंदे के फूल की माला 220 रुपये किलो और कमल की कली 50 रुपये प्रति पीस है। वहीं गेंदे के फूलों की छोटी माला 30 रुपये की है।

3 of 6
दिवाली के अवसर पर मुरादाबाद के बाजार में राैनक
– फोटो : संवाद
वंदनवार की भी मांग
प्रमुख बाजारों में दुकानों के अलावा सड़क किनारे अस्थायी दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ रही। कंडील, झूमर, वंदनवार, झालर, लक्ष्मी गणेश की फोटो, लक्ष्मी जी के पैरों के स्टीकर, ओम, मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर के श्रीयंत्र की खूब बिक्री हुई। वंदनवार में सलीन, फूल, मोती, नग के अलावा मैटेलिक डिजायन की धूम रही।

4 of 6
दिवाली के अवसर पर मुरादाबाद के बाजार में राैनक
– फोटो : संवाद
छोटी दिवाली पर चांदी सा चमका बाजार
छोटी दिवाली पर रविवार को बाजारों में हर तरफ धनतेरस जैसी रौनक रही। धनतेरस पर शनिवार होने के कारण तमाम लोगों ने वाहन नहीं खरीदे थे, ऐसे लोग रविवार को सुबह 11 बजते ही शोरूम पहुंच गए। दोपहिया से लेकर कारों तक की दनादन बिक्री हुई। आगे शादियों का सीजन है इसलिए विक्रेताओं के पास लंबी बुकिंग है।

5 of 6
दिवाली के अवसर पर मुरादाबाद के बाजार में राैनक
– फोटो : संवाद
संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जॉनी ने बताया कि धनतेरस के बाद दूसरे दिन रविवार को भी बाजार में तेजी रही। सुबह से देररात तक लोगों ने खरीदारी की। रविवार को भी व्यापारियों को करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ। लोगों ने चांदी, सोने के गहने व मूर्तियां भी खूब खरीदा।