Diwali Laxmi Puja Muhurat 2025: इस वर्ष दिवाली को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। आज तो कुछ स्थानों पर कल भी रोशनी का ये पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषिचार्य ने बताया कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर प्रदोष काल में पूजन का समय 05:46 से 8:18 बजे तक रहेगा। वहीं शाम 7:21 से 8:20 तक घरों में महालक्ष्मी-गणेश के पूजन का शुभ मुहूर्त है।


Diwali 2025 Kab Hai Diwali Laxmi Pujan Time Shubh Muhurat In Hindi

दीपावली
– फोटो : अमर उजाला प्रिंट / एजेंसी



विस्तार


सुख, समृद्धि और प्रकाश के पर्व दिवाली का उल्लास चारों ओर छाया है। घर-द्वार वंदनवार की खुशबू से महक रहे हैं। सोमवार को शुभ मुहूर्त में पूजन कर दिवाली मनाई जाएगी। इससे पहले रविवार को घरों के मुख्य द्वार और नालियों के पास सरसों के तेल के दीपक रखकर छोटी दिवाली मनाई गई। रात में आतिशबाजी से आसमान रंग-बिरंगा नजर आया। वहीं दिवाली के लिए घरों की रंग-बिरंगी झालरों से सजावट की गई है। चाैक-चाैराहों से लेकर बाजार और निजी-सरकारी कार्यालय तक रोशनी से सराबोर हैं।

Trending Videos




 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *