दिवाली पर घर जाने वाले लोगों की भीड़ के आगे रेलवे और रोडवेज के सारे इंतजाम कम पड़ गए। रविवार को ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी रही। भीड़ इतनी कि सीट छोड़िए, खड़े होने तक की जगह नहीं मिल पा रही थी। बुकिंग वाले यात्री भी अपनी सीट पर नहीं बैठ पाए। वहीं बसों में घुसने के लिए यात्री धक्कामुक्की करते रहे। आईएसबीटी पर कई बसों की छत पर बैठकर लोग जान जोखिम में डालकर अपने घर की ओर रवाना हुए।

ईदगाह जंक्शन पर दोपहर करीब 12:30 बजे खड़ी कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। ट्रेन के स्लीपर कोच से लेकर सामान्य कोच में यात्री खड़े होकर सवारी करते दिखे। कई यात्री ट्रेन के दरवाजे पर खड़े थे। दिव्यांग कोच में बैठे यात्री रवि ने बताया कि सभी सामान्य लोग सफर कर रहे हैं। उनको सीट से हटने की कहा तो लड़ने को तैयार हो गए।




Trending Videos

Diwali Rush Chaos: Trains Packed Beyond Capacity Passengers Ride on Bus Roofs to Reach Home

बस की छत पर सवार लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


आगरा कैंट, आगरा फोर्ट स्टेशल भी यही स्थिति रही। यहां से रोज करीब 150 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है। आरा जा रहे धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सामान्य कोच में खड़े होने की भी जगह नहीं है। कई लोग दरवाजे की ऊपर लटके हुए हैं। लंबा रास्ता है। अगर ऐसे ही सफर करना पड़ा तो दिक्कत होगी।

 


Diwali Rush Chaos: Trains Packed Beyond Capacity Passengers Ride on Bus Roofs to Reach Home

यात्रियों की भीड़
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


वहीं परिवहन निगम ने दिवाली पर यात्रियों के लिए पर्याप्त बस सेवा का दावा किया, लेकिन यात्रियों को बस के लिए इंतजार करना पड़ा। सैकड़ों बसें चलाने और फेरे बढ़ाने के बावजूद भी यात्रियों को बस नहीं मिल रहीं। लखनऊ, सीतापुर और इटावा के लिए सबसे अधिक सवारियां निकलीं। अबुल उलाह कट, रामबाग फ्लाईओवर और वाटर वर्क्स पर बस के इंतजार में यात्रियों की भीड़ लगी रही। देर रात तक लोग बस का इंतजार करते रहे।

 


Diwali Rush Chaos: Trains Packed Beyond Capacity Passengers Ride on Bus Roofs to Reach Home

बस में धक्का मुक्की
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इटावा और एटा की तरफ जाने वाली बस में यात्रियों को मुश्किल से सीट मिली। ईदगाह बस स्टैंड पर ग्वालियर, जयपुर, धौलपुर और भरतपुर की ओर जाने वाले यात्रियों की भीड़ नजर आई। यात्री बस स्टैंड के बाहर भी इंतजार करते हुए दिखाई दिए। फिरोजाबाद की ओर जाने के लिए देर से बस का इंतजार कर रहे देवांश गुप्ता ने बताया कि जो बस आई उसमें भीड़ थी। बैठने की जगह नहीं थी, इसलिए दूसरी बस देख रहे हैं।

 


Diwali Rush Chaos: Trains Packed Beyond Capacity Passengers Ride on Bus Roofs to Reach Home

ट्रेन में चढ़ती व उतरती यात्रियों की भीड़। संवाद


यात्रियों की सुविधा का ध्यान

आगरा रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि त्योहार पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहती है। खासकर दिवाली पर ट्रेनों में सामान्य दिनों के मुकाबले अधिक यात्री होते हैं। विभाग यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रख रहा है। कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए जीआरपी और आरपीएफ कर्मी तैनात हैं। वार रूम से सभी जगह नजर रखी जा रही है।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *