
{“_id”:”68f34110ec9c761f57067dc4″,”slug”:”video-diwali-special-laxmi-ganesh-idol-stalls-at-khandari-crossing-2025-10-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: लक्ष्मी-गणेश की आकर्षक मूर्तियां…40 रुपये से 2000 तक की कीमत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आगरा में दिवाली के लिए खंदारी चौराहे पर लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की स्टाल लगी है। इसमें सबसे ज्यादा कोलकाता की स्टाइल की लक्ष्मी ,गणेश की ज्यादा मांग है। यह मिट्टी से बनी हैं और बेहद आकर्षक हैं। विक्रेता गोविंद सिंह ने बताया कि 40 से 2000 तक की कीमत की मूर्तियां हैं ।इसमें लक्ष्मी गणेश कुबेर, हनुमान जी समेत अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां शामिल हैं।