दीपावली पर दिल्ली व मुंबई से आने वाले विमानों का किराया आसमान छू रहा है। मुंबई से आने वाली उड़ानें सामान्य से छह गुना व दिल्ली की चार गुना तक महंगी हो गई हैं। 20 अक्तूबर को दीपावली है। ट्रेनों में टिकट न मिलने पर अब लोगों को घर वापसी के लिए एयर टिकट बुक कराने पड़ रहे हैं। इससे टिकट के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
19 अक्तूबर को दिल्ली से लखनऊ की एअर इंडिया की सुबह सवा सात बजे की सीधी उड़ान 12678 रुपये में, इंडिगो की सुबह 5ः35 बजे की सीधी उड़ान 13776 रुपये में, इंडिगो की ही सुबह साढ़े बजे की उड़ान 16558 रुपये में मिल रही है, हालांकि शाम की उड़ानें सस्ती हैं। 19 अक्तूबर को नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की सीधी उड़ान का टिकट 9418 रुपये में मिल रहा है। जबकि दीपावली के दिन यह उड़ान सिर्फ 4099 रुपये में मिल रही है। एअर इंडिया की सीधी उड़ान का किराया 9445 रुपये पहुंच गया है जो आम दिनों में चार हजार रुपये रहता है।
29466 में मुंबई लखनऊ उड़ान
मुंबई से लखनऊ की इंडिगो की सुबह 5ः20 बजे की उड़ान का टिकट 12361 रुपये पहुंच गया है। अकासा एयर की सुबह 8ः50 बजे की उड़ान 14091 रुपये, इंडिगो की सुबह पौने दस बजे की उड़ान का टिकट 16036 रुपये, एअर इंडिया की सुबह 11ः05 बजे की सीधी उड़ान 29466 रुपये पहुंच गई है। आम दिनों में मुंबई से लखनऊ आने वाली उड़ानों के टिकट पांच हजार रुपये तक मिल जाते हैं।