DJ created ruckus: Stones were pelted during wedding procession stampede broke out

गांव में तैनात पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा के राधाकुंड क्षेत्र के कुंजेरा में बरात में चढ़त के समय चल रहे डीजे को बंद कराने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान हुए पथराव में डीजे लेकर चल रहे वाहन के शीशे टूट गए। मामला अनुसूचित जाति से जुड़ा होने के कारण तत्काल पुलिस सक्रिय हुई और दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर मामले को शांत करा दिया। वहीं विवाद के कारण बिना चढ़त के ही बरात वधू पक्ष के घर पहुंच गई। तनाव को देखते हुए और एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

विजय सिंह जाटव की बेटी की बरात फूल घड़ी से शुक्रवार को कुंजेरा आई। बरात डीजे के साथ गांव में फेरी करते हुए चढ़ रही थी। आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने हृदयाघात (हार्टअटैक) की बीमारी से पीड़ित मरीज के होने की बात कहकर डीजे बंद कराने की बात कही। इसे लेकर उसकी बरातियों से कहासुनी हो गई। युवक के पक्ष के लोग भी जुट गए। इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने बरात में डीजे लेकर चल रहे वाहन पर पथराव कर दिया। इससे वाहन के शीशे टूट गए।

एक पक्ष का आरोप है कि जाति विशेष के लोगों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित भी किया। इस बात को लेकर बराती चौकी प्रभारी शैलेंद्र शर्मा से मिले। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि डीजे तेज ध्वनि के साथ बजाया जा रहा था। आवाज कम करने की बात कहने पर अपशब्द कहा गया। कोई विवाद नहीं हुआ। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *