DJ operator died in road accident during returning home after playing DJ in bhadohi

घटना के बाद रोते- बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भदोही जिले की कोतवाली क्षेत्र के गोपीगंज मिर्जापुर मार्ग स्थित सीता बाबा मंदिर के पास देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से डीजे संचालक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 

शादी समारोह से लौट रहा था संचालक

नगर के पसियान मोहाल निवासी विकास सरोज (30) पुत्र शीतला प्रसाद सरोज अपने बड़े भाई छांगुर के साथ वैवाहिक समारोह में खुद का डीजे बजाने मिर्जापुर जनपद गए थे। जहां से कार्यक्रम संपन्न होने के बाद देर रात बाइक से घर वापस लौट रहे थे। इस बीच जैसे ही बाइक सीता बाबा मंदिर के पास पहुंची थी। कि अज्ञात बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी। 

टक्कर के बाद विकास सरोज सड़क पर बाइक समेत गिर गए। इस दौरान अज्ञात ट्रक का पहिया पैर पर चढ़ गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। 

ट्रामा सेंटर पहुंचने के बाद ही युवक की मौत हो गई। मृतक दो भाई में छोटा था। मृतक को दो पुत्री तथा एक पुत्र है। जीविका का साधन डीजे बजाना बताया गया। वहीं मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *