अमर उजाला नेटवर्क, अमरोहा
Published by: विमल शर्मा

Updated Tue, 19 Nov 2024 06:45 PM IST

सगाई समारोह में डीजे पर डांस करते हुए युवक ने तमंचा लहरा दिया। इससे भगदड़ मच गई। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।


loader

DJ was playing at engagement ceremony, young man danced with gun, police sent him jail

अमरोहा में समारोह के दाैरान युवक ने लहराया तमंचा
– फोटो : संवाद



विस्तार


सगाई समारोह में डीजे पर डांस के दौरान युवक ने तमंचा लहराया तो भगदड़ मच गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तमंचा बरामद कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

डिडौली कोतवाली क्षेत्र के जोया में स्थित एक बैंक्वेट हॉल में रात को सगाई समारोह चल रहा था। कुछ युवक डीजे पर डांस कर रहे थे। इनमें से एक युवक ने तमंचा निकालकर लहराना शुरू कर दिया और डांस करने लगा। युवक नशे में धुत बताया जा रहा था।

गनीमत रही गोली नहीं चली। युवक को तमंचा लहराता हुआ देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। इस बीच किसी ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोमवार सुबह वीडियो पुलिस का अधिकारियों के पास पहुंची तो उनके निर्देश पर डिडौली पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि तमंचा लहराने वाले युवक कृष्णपाल निवासी तेलीपुरा माफी अमरोहा देहात निकला। उसके कब्जे से तमंचा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *