शिक्षा की ज्योति घर घर तक पहुंचाएं निपुण प्रतिभा खोज का मुख्य उद्देश्-जिलाअधिकारी
(उरई जालौन) जालौन जिलाअधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा IPS ने निपुण बालक बालिका खोज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बालक बालिकाओं व उनकी पेरेंट्स को राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में सम्मानित किया।
जिलाअधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक स्कूलों के उत्थान व विकास के लिए कार्य कर रही है जिसके तहत प्राइवेट स्कूलों की भांति सरकारी स्कूलों में बच्चों के विकास के लिए हर संभव सुविधाएं दी जा रही हैं जिससे बालक बालिकाओं को अच्छी शिक्षा प्रदान कराई जा सके। उन्होंने कहा कि जीवन में हर मोड़ पर संघर्ष करना होता है संघर्ष से ही जीवन में प्रत्येक व्यक्ति की ऊंचाइयों को प्राप्त करता है। उन्होंने निपुण भारत के लक्ष्यों की अनुसार बालक बालिकाओं को जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है वह सराहनीय है।
शिक्षा की ज्योति घर-घर तक पहुंचाने तथा प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए बालक बालिका खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गांव के बच्चे भी आगे आ सके यही इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था। उन्होंने कहा कि पुरस्कार के द्वारा बच्चों में प्रेरणा और आगे बढ़ने की भावना के विकास के लिए यह प्रतियोगिता आगे भी जारी रहेगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने कहा कि जिलाअधिकारी के कुशल नेतृत्व में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बेसिक शिक्षा के कक्षा 1 से 3 तक बच्चों को जनपद की पहली और अनूठी पहल है निपुण बालक बालिका खोज प्रतियोगिता का आयोजन में प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं को कक्षा 1,2,3 के प्रथम को 50-50 हजार, कक्षा 1,2,3 के द्वितीय को 25-25 हजार व कक्षा 1,2,3 के तृतीय स्थान पाने पर बालक बालिकाओं को 15-15 हजार, शेष 21 बालक बालिकाओं को 2-2 हजार रुपए की एफडी कर मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। बालक बालिकाओं में छिपी प्रतिभाओं को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए निपुण बालक बालिका खोज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। सर्वप्रथम विद्यालय स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में 1188 विद्यालय के 103 कक्षा के 17820 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। निपुण लक्ष्य एप्प के द्वारा आकलन के बाद चयनित बालक बालिकाओं ने न्याय पंचायत स्तर पर परीक्षा में भाग लिया। इस चरण में 3564 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। तीसरे चरण में ब्लॉक स्तर पर आयोजित परीक्षा में सभी विकास खंडों के 246 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। चौथे चरण में सभी विकास खंडों एवं नगर क्षेत्र से तृतीय चरण की परीक्षा से चयनित होकर आए 31 बच्चों ने प्रतिभा किया। जिसमे जिला स्तर पर आयोजित परीक्षा में कक्षा 1 से मनोज प्राथमिक विद्यालय कोटा सिलौआ, कक्षा 2 से नितेश कुमार प्राथमिक विद्यालय इटोरा, कदौरा कक्षा 3 से हर्ष प्राथमिक विद्यालय कपासी डकोर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 1 से अंजली, कक्षा 2 से गौरव, कक्षा 3 से अमृता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 1 से वैष्णवी चंदेल, रचित मिश्रा कक्षा 2 से हिमांशु यादव कक्षा 3 से अनुराधा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिलाअधिकारी व पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा IPS जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त 21 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 2 हजार रुपए मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डॉ० शिवाकांत द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद सहित बालक बालिकाओं के अभिभावक व अध्यापक मौजूद रहे।
संवाददाता………………………………………………….पर्वत सिंह बादल जिला जालौन क्राइम