{“_id”:”6789569ae32cc84af30e5d4a”,”slug”:”dm-gave-instructions-to-appoint-a-doctor-and-a-generator-in-chc-orai-news-c-224-1-ori1005-124681-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: डीएम ने सीएचसी में एक डॉक्टर व जेनरेटर लगवाने के निर्देश दिए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

DM gave instructions to appoint a doctor and a generator in CHC

ब्लॉक कार्यालय में आवास पटल बाबू से जानकारी लेते डीएम। 
– फोटो : संवाद

माधौगढ़। डीएम राजेश कुमार पांडेय ने माधौगढ़ के विभिन्न सरकारी संस्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी, खंड विकास कार्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।

Trending Videos

सीएचसी में उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, एक्सरे कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। चिकित्सा अधीक्षक ने डीएम को बताया कि यहां रोजाना करीब 300 मरीजों की ओपीडी होती है। इस पर डीएम ने सीएमओ को एक अतिरिक्त चिकित्सक की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि अस्पताल में एक उच्च क्षमता वाला जनरेटर लगाया जाए, ताकि आपातकालीन स्थिति में कोई परेशानी न हो।

इसके बाद डीएम ने ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया। डीएम ने अति निर्धन गरीब (जीरो पावर्टी )लोगों के सत्यापन के निर्देश सचिवों को दिए। साथ ही मनरेगा में ज्यादा शिकायतें मिलने पर एनआरपी बाबू संतोष गोस्वामी को फटकार लगाकर सुधार की हिदायत दी। अस्थायी गोशाला हरौली की फोटो वायरल होने पर एसडीएम मनोज कुमार सिंह को जांच करने के निर्देश दिए।

नगर पंचायत माधौगढ़ की मींगनी स्थित निर्माणाधीन गोशाला पूर्ण होने में देरी को लेकर नाराजगी दिखाई। ठेकेदार द्वारा निर्माण में देरी की जाती है तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएम ने ब्लाक परिसर में लगे रेन हार्वेस्टिंग का काम देख बीडीओ की पीठ थपथपाई।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण के दौरान छात्राओं से संवाद किया। वार्डन को निर्देशित किया कि मैन्यू के हिसाब से बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाए। इस दौरान एसडीएम माधौगढ़ मनोज सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, बीडीओ गणेश वर्मा आदि रहे।

मानकविहीन काम में ठेकेदार व इंजीनियर पर कार्रवाई के निर्देश

कुठौंद। डीएम राजेश कुमार पांडेय ने हदरुख रजबहा पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने देखा कि फिनिशिंग कार्य मानक अनुरूप कार्य न मिलने पर उन्होंने संबंधित सहायक अभियंता और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्तापरक निर्माण कार्य किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। फिर उन्होंने तरसौर रजबहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में रपटा में कई स्थानों पर दरारें पाई गईं, जिससे पानी के रिसाव का खतरा था। डीएम ने इन दरारों को शीघ्र भरने को कहा। डीएम ने दोनों रजबहों की टीपीआई गुणवत्ता की जांच करने के लिए परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी-3 महेंद्र, अधिशासी अभियंता बेतवा नहर प्रखंड-2 सीपी सिंह तकनीकी टीम को निर्देशित किया। इस दौरान परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी-3 महेंद्र, अधिशासी अभियंता बेतवा नहर प्रखंड-2 सीपी सिंह आदि मौजूद रहे। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *