सावन की शिवरात्रि पर 23 जुलाई को बदायूं जिले में रूट डायवर्जन लागू रहेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अवनीश राय के निर्देश पर कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि बुधवार को 12वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
Trending Videos
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक लालजी यादव ने बताया कि कक्षा 6 से 12 तक के सभी बोर्ड के छात्र-छात्राओं का अवकाश रहेगा, लेकिन शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। सभी विद्यालयों को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।