
सैफई थाने में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में डीएम शुभ्रांत शुक्ला व एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी समाधान के निर्देश दिए।
नगला सुभान निवासी चंद्रप्रकाश ने शिकायत पत्र देते हुए कहा कि उनकी भूमि के आसपास बिना अनुमति के प्लॉटिंग की जा रही है, इसे रोका जाए। डीएम ने संबंधित लेखपाल को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए। वहीं नगला नथू निवासी रेनू पत्नी रामप्रकाश ने शिकायत पत्र देते हुए कहा कि दबंग कोर्ट में मामला लंबित होने के बावजूद उनकी भूमि पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस शिकायत पर डीएम ने राजस्व और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिए। इसी प्रकार नगला सुमन निवासी मोरश्री पत्नी पन्नालाल ने अपनी पैतृक भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की, जिस पर भी तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।