doctor examined and advised patients suffering from viral fever muscle pain and cough In health camp

स्वास्थ्य शिविर में जांच करतीं डॉक्टर।
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में मदिया कटरा स्थित शुभम अपार्टमेंट में अमर उजाला और टाटा एआईजी की ओर से शनिवार को लगाए गए शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई। इसमें वायरल बुखार, पेट रोग और नेत्र रोग के मरीज अधिक रहे। रक्त संबंधी जांचें निशुल्क हुईं। टाटा एआईजी ने स्वास्थ्य बीमा के बारे में जानकारी दी।

Trending Videos

जनरल फिजीशियन डॉ. स्वप्ना की जांच में वायरल बुखार, मांसपेशियों में दर्द, खांसी आदि की लोगों ने दिक्कत बताई। मरीजों को बचाव के बारे में भी बताया गया। अंशिका दुबे ने आंखों की जांच की। इसमें कई की आंखें ड्राई, जलन और खुजली की दिक्कत मिली। टाटा एआईजी के अभिषेक शर्मा और अमित चौधरी ने टाटा हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में बताया। 

शुभम अपार्टमेंट रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी कैलाशपुरी के अध्यक्ष एसके बग्गा और सचिव डॉ. विनय वाल्कर ने अमर उजाला और टाटा एआईजी का आभार जताया। कार्यक्रम में शिविर मैनेजर सुरेंद्र राजपूत, सोनल उपाध्याय, मानसी मेहता, डॉ. शार्दुल, दीपक क्वात्रा भी रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *