
ऑपरेशन (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”6812f0adb64d3c02a107594b”,”slug”:”doctor-who-did-the-operation-on-broken-leg-bone-now-has-to-pay-entire-expense-2025-05-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: पैर की हड्डी टूटने पर जिस डॉक्टर ने किया ऑपरेशन…अब उसे ही देना पड़ा पूरा खर्चा, जानें क्या है पूरा मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ऑपरेशन (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
पैर की हड्डी टूट जाने पर डॉक्टर ने गलत ऑपरेशन कर दिया। शिकायत पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने पीड़ित के पक्ष में फैसला सुनाया। मगर, डॉक्टर अपील में राज्य आयोग चले गए। वहां से राहत न मिलने पर बुधवार को आयोग अध्यक्ष सर्वेश कुमार ने विपक्षी जय देवी नर्सिंग होम के डॉक्टर एसएन गुप्ता से जमा कराए 3,65,599 रुपये का चेक पीड़ित को सौंपा।