संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 18 Oct 2025 12:58 AM IST

{“_id”:”68f298c18e5634608608c1bf”,”slug”:”doctors-house-was-burgled-by-breaking-the-lock-lucknow-news-c-13-knp1050-1432020-2025-10-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: डॉक्टर के मकान का ताला तोड़कर चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 18 Oct 2025 12:58 AM IST
लखनऊ। जानकीपुरम सेक्टर-आई स्थित डॉ. वीके सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरों न जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इंस्पेक्टर जानकीपुरम विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि डॉ. वीके सिंह पत्नी शिखा सिंह व बच्चों के साथ 11 अक्तूबर की शाम करीब 6:45 बजे घर से बाहर गए थे। अगले दिन 12 अक्तूबर की रात करीब 11 बजे वे लोग लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। कमरों में रखा सारा सामान अस्त-व्यस्त था। शिखा ने बताया कि चोर करीब डेढ़ लाख के गहने व 50 हजार रुपये नकद और बच्चों द्वारा जमा किए गए दस हजार रुपये चोरी कर ले गए। इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने बताया कि केस दर्ज का आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों के बारे में पता लगाया जा रहा है।