documentary made on martyr Captain Shubham Gupta wave of patriotism among audience after Seeing this

बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता की बायोग्राफी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


”कैप्टन शुभम गुप्ता अमर रहे” और ”भारत माता की जय” के नारों से आगरा का सूरसदन प्रेक्षागृह रविवार को कई बार गूंजा। यहां पर्दे पर बलिदानी कैप्टन शुभम की दास्तां थीं तो दर्शकों में देशभक्ति का ज्वार। देश के सपूत को खोने के गम में कभी आंखें नम हो हुईं तो कभी शहादत पर गर्व का भाव भी परिलक्षित हुआ।

बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता के जीवन पर बनी डाक्यूमेंट्री ”मैं अभी जिंदा हूं मां” का प्रीमियर शो सूरसदन प्रेक्षागृह में दिखाया गया। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। सीट न उपलब्ध होने पर फर्श पर ही बैठकर 40 मिनट की डाक्यूमेंट्री देखी। शो खत्म होने के बाद भी दर्शक नारे लगाते रहे। आरए मूवीज की ओर से निर्मित डाक्यूमेंट्री में बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता के बचपन से लेकर शहादत तक को दर्शाया गया है।

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. एसपी सिंह बघेल, इटावा के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया व धर्मगुरुओं ने डाक्यूमेंट्री का बटन दबाकर शुभारंभ किया। गायिका सुजाता शर्मा ने ”ए मेरे वतन के लोगों…” और गायक मोहम्मद रईस ने ”कर चले हम फिदा… गीत गाया। 

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, एमएलसी विजय शिवहरे, पूर्व महापौर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, निर्देशक हेमंत वर्मा, शहीद के पिता बसंत गुप्ता (एडवोकेट) व मां पुष्पा गुप्ता के अलावा डॉ. तरुण शर्मा, डॉ. केशव दत्त, प्रमोद सिंघल, डॉ. कैलाश चंद्र सारस्वत, राजीव अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

मैं कैप्टन शुभम के घर-परिवार की सदस्य नहीं हूं। फिर अपनेपन का भाव मन में है। मां भारती के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बलिदानी कैप्टन शुभम आज हर किसी के लिए रोल मॉडल बन गए हैं। – रेनू यादव, आवास विकास

बलिदानी कैप्टन शुभम की शहादत ने पूरे परिवार को झकझोर के रख दिया। इस डाक्यूमेंट्री को देखकर लगा हमारा बेटा अभी भी हम सभी के बीच में है। – मंगलेश कुमारी गुप्ता, नार्थ ईदगाह कॉलोनी

ऑपरेशन राजौरी बनाने की घोषणा

निर्माता रंजीत सामा ने ”ऑपरेशन राजौरी” नाम की फीचर फिल्म बनाने की घोषणा की। कहा कि इस फिल्म में राजौरी में आतंकी हमले में बलिदान हुए शुभम गुप्ता की बहादुरी का फिल्मांकन किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *