मैनपुरी के बेवर में मोहल्ला मिरकिचिया में ट्यूशन से लौट रहे छह साल के बच्चे को पालतू कुत्ते ने काट लिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने कुत्ता मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुत्ते के हमले में घायल बच्चे का उपचार कराया गया है।

मैनपुरी के बेवर में मोहल्ला मिरकिचिया में ट्यूशन से लौट रहे छह साल के बच्चे को पालतू कुत्ते ने काट लिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने कुत्ता मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुत्ते के हमले में घायल बच्चे का उपचार कराया गया है।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला मिरकिचिया के रहने वाले प्रथिमेश मिश्रा ने शुक्रवार को थाने में तहरीर दी। बताया कि शाम को छह साल का बेटा प्रखर ट्यूशन पढ़ कर घर आ रहा था। तभी मोहल्ला निवासी सौरव दुबे के पालतू कुत्ते ने हमला कर उसे घायल कर दिया। जब वह शिकायत करने गए तो सौरव ने गाली-गलौज की।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर कुत्ता मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं सौरव की पत्नी सोनी का कहना है कि उन्होंने कोई कुत्ता नहीं पाला है और न ही उनकी किसी से कहासुनी हुई है। शिकायतकर्ता ने रंजिश के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बच्चे को एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाया गया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।