Dog Show on January 6 in Ozone City Aligarh

डॉग शो के आयोजन के बारे में बताते हुए द अलीगढ़ डॉग वेलफेयर सोसाइटी पदाधिकारी
– फोटो : स्वयं

विस्तार


द अलीगढ़ डॉग वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 6 जनवरी को ओजोन सिटी के फुटबॉल मैदान पर त्रिवेदी मेमोरियल डॉग शो का आयोजन किया गया है। डॉग शो में देशभर से 200 से अधिक श्वान प्रतिभाग करेंगे।

संस्था के सचिव संदीप नक्षत्र ने बताया कि डॉग शो में केवल केसीआई के श्वान ही प्रतिभाग कर सकेंगे। विभिन्न प्रजातियों के लगभग 200 श्वान इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देशभर के विभिन्न हिस्सों से अलीगढ़ आ चुके हैं। 

ओजोन सिटी के निदेशक सागर मंगल ने बताया कि प्रतियोगिता के निर्णायक टी प्रीथम व पुणे से संजीत मोहंती आ रहे हैं। यहां संस्था के कोषाध्यक्ष अनुराग पांडेय, संयुक्त सचिव अतिन जौहरी, नमन मंगला, शैलेंद्र चौधरी, दुष्यंत सिंह आदि मौजूद रहे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *