{“_id”:”673e2d43a0910942fa01cd84″,”slug”:”dont-be-afraid-of-anyone-take-help-from-helpline-numbers-orai-news-c-224-1-ori1005-122389-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: किसी से डरें नहीं, हेल्प लाइन नंबरों की मदद लें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जालौन। मिशन शक्ति के तहत जालौन बालिका इंटर कॉलेज में सीओ शैलेंद्र बाजपेई की मौजूदगी में कोतवाली पुलिस ने छात्राओं को जागरूक किया सुरक्षा के लिए हेल्प लाइन नंबरों के बारे में भी बताया।
जालौन बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत चलाए गए जागरूकता अभियान में सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने छात्राओं को उनके अधिकारों और सरकार की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर दी गई सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। कहा कि वह किसी से डरें नहीं, कोई भी उन्हें परेशान करता है तो तत्काल हेल्पलाइन नंबरों की मदद लें। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल उनकी सहायता के लिए मौजूद होगी।
छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 1098, 1076 की जानकारी देते हुए कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आपको परेशान करे तो वह बेहिचक हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दे सकती हैं। उनका नाम व पहचान गुप्त रखा जाएगा। महिला चौकी प्रभारी मधु देवी ने कहा कि चुप रहना सबसे बड़ी समस्या है। यदि कोई आपको परेशान करता है तो तत्काल इसका विरोध करें। यदि शुरू ही में विरोध कर दिया जाए तो अगले व्यक्ति की आगे से आपको परेशान करने की हिम्मत नहीं होगी।