{“_id”:”676cec5392b75daaaf0b9175″,”slug”:”don-t-make-these-mistakes-celebration-of-new-year-2025-will-be-spoiled-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”New Year 2025: मौज-मस्ती के बीच भूल से भी न करें ये गलतियां, नए साल का जश्न हो जाएगा खराब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस चेकिंग के दौरान वाहन चालकों की जांच की गई। – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
नए साल के जश्न के लिए शहरवासी तैयार हैं। पुलिस प्रशासन से 800 से अधिक आयोजन की अनुमति मांगी गई है। होटलों, रेस्तरां से लेकर विभिन्न सोसाइटी को नियमों के साथ अनुमतिपत्र जारी किए जा रहे हैं। उल्लंघन पर आयोजकों पर कार्रवाई होगी। इस दाैरान पुलिस भी अलर्ट रहेगी।
Trending Videos
31 दिसंबर और 1 जनवरी पर विशेष रूप से 500 पुलिसकर्मी सड़कों पर रहेंगे। हुड़दंग करने वालों को जेल भेजा जाएगा। हर थाना क्षेत्र में अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं। क्रिसमस के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। शहर में भी होटल, रेस्तरां, काॅलोनी सहित बाजार में नए साल पर आयोजन किए जा रहे हैं। इसके लिए पुलिस से अनुमति मांगी गई है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि 800 अनुमति के लिए आवेदन किए गए हैं।
इन्हें नियमानुसार अनुमति दी जा रही है। कोई भी आयोजन सड़क पर नहीं करने दिया जाएगा। हर क्षेत्र में चाैकी के हिसाब से सेक्टर बनाए गए हैं। एक सेक्टर में एक दरोगा और दो सिपाही की डयूटी रहेगी। वह अपने सेक्टर में होने वाले आयोजनों पर नजर रखेंगे। नियमों के उल्लंघन पर अनुमति निरस्त कर दी जाएगी। जाम लगने पर भी कार्रवाई की जाएगी।