
हादसे में क्षतिग्रस्त बस
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
यमुना एक्सप्रेसवे पर डबल स्लीपर बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। एक यात्री की गंभीर हालत को देखते हुए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक और बस की तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी को हादसे के पीछे वजह बताया जा रहा है।
हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल इंटरचेंज पर हुआ। बस दिल्ली से आगरा की ओर जा रही थी। इस दौरान टप्पल इंटरचेंज से ट्रक भी एक्सप्रेसवे पर चढ़ रहा था, दोनों तेज रफ्तार थे और बस ट्रक से टकरा गई। बस में सवार घायल यात्री का नाम अफरोज निवासी गांव रामपट्टी थाना गायघाट जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) बताया जा रहा है। हादसे के बाद चालक लेकर फरार हो गए। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। चालक रंधावा पुत्र चांदराम निवासी ग्राम बडोदा जिला सोनीपत (हरियाणा) को हिरासत में लिया है। 58 सीटर बस में करीब 65-70 यात्री सवार थे। सीओ खैर वरुण कुमार का कहना है कि बस की परिचालक साइड ट्रक से टकराई थी, एक यात्री घायल हुआ है।
