{“_id”:”681ba40be5c27b884700811e”,”slug”:”dr-bhimrao-ambedkar-university-admission-process-for-undergraduate-courses-begins-2025-05-07″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra University: स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू…समर्थ पोर्टल पर ऐसे करें पंजीकरण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है, जिससे छात्र-छात्राओं को कोई समस्या न हो।
आगरा विश्वविद्यालय। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
विस्तार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजूकेशन (सीआईएससीई) के 10वीं और 12 वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। बस केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम आना शेष है। ऐसे में शहर के 12वीं पास करने वाले दो बोर्डों के अभ्यर्थी शहर में ही मौजूद संस्थानों में प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।
Trending Videos
विवि ने बुधवार से पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दी। विवि की आधिकारिक वेबसाइट www.dbrau.ac.in पर समर्थ पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कराना होगा। प्रवेश समिति के प्रभारी प्रो. मनु प्रताप सिंह ने बताया कि पंजीकरण के लिए छात्रों से एकमुश्त 400 रुपये शुल्क लिया जाएगा। इसके बाद छात्र कितने भी कोर्सों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है, जिससे छात्र-छात्राओं को कोई समस्या न हो।