
आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 91वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 20 अगस्त को होगा। स्वामी विवेकानंद परिसर खंदारी स्थित अतिथि गृह में मीडिया से रूबरू होते हुए कुलपति प्रोफेसर आशु रानी ने बताया कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। मुख्य अतिथि शिक्षाविद प्रोफेसर केजी सुरेश होंगे। समारोह में 77 मेधावियों को 117 मेडल वितरण किए जाएंगे। 144 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री दी जाएगी। राज्यपाल के एक दिन पूर्व आने की संभावना है। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।