Braj artist Durgi Bhaiya will be seen in Dream Girl-2 will entertain a lot

ड्रीम गर्ल 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार


मथुरा बॉलीवुड में इन दिनों एक के बाद एक फिल्म बड़े पर्दे पर धूम मचा रही हैं। ऐसे में दर्शकों को लोट-पोट करने के लिए बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ड्रीम गर्ल-2 भी रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म ड्रीम गर्ल-2 में ब्रज के कलाकार दुर्गी भैया, हास्य कलाकार सुदेश लहरी के साथ अपनी अलग छाप छोड़ते हुए नजर आएंगे।

ब्रज कलाकार दुर्गी भैया ने बताया कि ब्रज में बनी फिल्म ड्रीम गर्ल की अपार सफलता के बाद फिल्म लेखक व निर्देशक राज शांडिल्य द्वारा बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले फिल्म ड्रीम गर्ल-2 बनाई गई है। इसकी शूटिंग का कुछ हिस्सा ब्रज क्षेत्र में फिल्माया गया है। फिल्म ड्रीम गर्ल-2 शुक्रवार 25 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में लगेगी। फिल्म को देखने के लिए ब्रजवासी व देशवासी काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म हंसी-मजाक से भरपूर है। 

फिल्म ड्रीम गर्ल-2 में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडेय, अन्नू कपूर, परेश रावल, असरानी, राजपाल यादव, सुदेश लहरी सहित अन्य कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *